केदारनाथ। केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 6:25 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। केदार बाबा की डोली गौरीकुंड से गुरुवार शाम को केदारनाथ पहुंच गई।
इस मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंची डोली यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त भी बाबा के जयकारों के साथ पहुंचे। कई जगहों पर ग्लेशियरों को काटकर रास्ता बनाया गया है। धाम में मौसम बेहद सर्द बना हुआ है। गुरुवार दिन में धाम में बारिश से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि, आज और कल गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश की संभावना है। 8 और 9 मई को मौसम साफ रहेगा। जबकि 10 और 11 को फिर से चारधाम के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। डोली के केदारनाथ पहुंचने के मौके पर बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, विधायक शैलारानी रावत, मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती आदि उपस्थित रहे।