उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों का विवाद संवाद के जरिए निपटाया गया। पांच फीसदी मामले शेष हैं, उन्हें भी समयबद्ध तरीके से निपटाया जाएगा। इन पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। योगी ने कहा कि तीन दिन उत्तराखंड में रहने पर उन्हें सुखद अनुभूति मिली। उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें यूपी पूरा सहयोग देगा। ये बातें योगी ने गुरुवार को हरिद्वार में यूपी सरकार द्वारा बनाए गए भागीरथी पर्यटक आवास गृह का उद्घाटन करते हुए कही।
योगी ने उत्तराखंड को हर मामले में सहयोग का वादा करते हुए कहा कि यहां चारधाम यात्रा के साथ अरोग्ययात्रा भी चलनी चाहिए। उत्तराखंड में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। इससे योजनाएं बनाकर पलायन रोका जा सकता है। भले ही यूपी-उत्तराखंड अलग राज्य हैं लेकिन दोनों राज्यों की भावनाएं एक हैं, भविष्य में दोनों मिलकर काम करेंगे।