गजेंद्र सिंह की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी श्वेता चौबे ने कलालघाटी के चौकी प्रभारी प्रद्युम्न नेगी और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीस अक्तूबर को दो गुटों में मारपीट में घायल गजेंद्र सिंह (36) पुत्र मोहन सिंह निवासी शीतलपुर नई बस्ती, भाबर क्षेत्र की रविवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने चौकी प्रभारी पर गजेंद्र के हमलावरों को बचाने और रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया था। इस पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया।