उत्तराखंड में इन पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने समूह-ग भर्ती के अंतर्गत सहायक लेखाकार(Sahayak Lekhakar) के 661 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इसके लिए 17 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 661 पद

कोषागार अल्मोड़ा – 17

कोषागार चंपावत-11

टिहरी- 17

उत्तरकाशी- 11

गढ़वाल- 23

ऊधमसिंह नगर- 15

रुद्रप्रयाग – 09

पिथौरागढ़- 19

देहरादून – 20

बागेश्वर – 11

चमोली – 15

नैनीताल- 09

हरिद्वार – 07

परिवहन विभाग – 17

लोक निर्माण विभाग – 09

शहरी विकास निदेशालय – 04

उद्योग विभाग – 13

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – 02

जनजाति कल्याण विभाग – 01

कारागार विभाग- 01

विभागीय लेखा निदेशक- 01

पशुपालन विभाग- 19

कृषि विभाग – 69

पेंशन एवं हकदारी निदेशालय – 63

नागरिक आपूर्ति – 11

डेयरी विकास – 02

पॉलिटेक्निक – 47

प्राविधिक शिक्षा निदेशालय – 01

संस्कृति विभाग – 02

जल संस्थान – 01

गन्ना विकास – 02

सूचना एवं लोकसंपर्क – 12

एनसीसी निदेशालय – 02

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण – 15

जलागम प्रबंध निदेशालय -08

विद्यालयी शिक्षा विभाग (प्रारंभिक शिक्षा) – 21

उच्च शिक्षा विभाग – 08

आबकारी विभाग – 04

राष्ट्रीय बचत निदेशालय – 01

विद्युत सुरक्षा विभाग – 02

अभियोजन विभाग -01

वन विभाग – 68

सूचना आयोग – 01

पंचायती राज विभाग -08

ग्राम्य विकास विभाग -15

सेवायोजन विभाग- 01

राजस्व परिषद -02

समाज कल्याण विभाग -15

उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग – 28

 

यह योग्यता जरूरी

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम, बीबीए या पीजी इन अकाउंटेंसी पास होना जरूरी है। आवेदक की टाइपिंग 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए। आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए। जिन्होंने यूकेएसएसएससी की ओर से निकाली गई सहायक लेखाकार भर्ती में आवेदन किया था, उनकी आयु की गणना 01 जुलाई 2020 और नए कैंडिडेट्स के लिए 01 जुलाई 2022 के हिसाब से की जाएगी।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट- 28 अक्टूबर 2022

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 17 नवंबर 2022

सहायक लेखाकार भर्ती की टेंटेटिव डेट – 12 फरवरी 2023

 

यहां होगी परीक्षा

अल्मोड़ा

चंपावत

बागेश्वर

नैनीताल

पिथौरागढ़

ऊधमसिंह नगर

चमोली

उत्तरकाशी

रुद्रप्रयाग

टिहरी

पौड़ी गढ़वाल

देहरादून

हरिद्वार

 

यह होगा परीक्षा का पैटर्न

सहायक लेखाकार भर्ती के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग दो घंटे की एक परीक्षा लेगा। इसमें कॉमर्स, मैनेजमेंट और जनरल हिंदी के 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा हिंदी टाइपिंग का टेस्ट होगा, जिसके लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *