विश्व के सबसे प्रभावशाली नेताओं में सुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत के ताल्लुकात बेहद मैत्रीय हैं। उत्तराखंड में जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम होता है उसमें शीर्ष नेता जिस आत्मीयता व मैत्रीय भाव से कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत को मिलते हैं, उनसे बातचीत करते हैं, उससे उनके संबंधों की घनिष्ठता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
आज ऋषिकेश में पीएम मोदी धन दा से ऐसे मिले कि मंच पर बैठे पार्टी के नेता व वहां मौजूद जन सैलाब देखते ही रह गया।
वहीं ठेठ गांवों में जन साधारण के साथ डा धन सिंह रावत बेहद सहृदयता व आत्मीयता से मिलते हैं। नाम, शोहरत व रसूक के बावजूद भी वह जमीन से जुड़े हैं। गांवों में एक बेटे व भाई की तरह ग्रामीणों की बात सुनते हैं, उनसे बातचीत करते हैं। उनकी समस्याओं के समाधान करते हैं।
जमीन से लेकर शीर्ष तक समन्वय बनाए रखने वाले डा धन सिंह रावत निश्चित रूप से डाउन टू अर्थ जैसी कहावतों को चरितार्थ करते हैं। उनका दृष्ठिकोण साफ करता है कि आम जन मानस से जुड़ाव ही शिखर तक का मार्ग प्रशस्त करती है। और यही बात उन्हें उच्च प्रतिष्ठा प्रदान करती है।