रामदेव की स्वामित्व वाली रुचि गोल्ड तेल का नमूना फेल

देहरादून। dehradoon fda के जिला अभिहित अधिकारी पीसी जोशी ने जानकारी दी है कि रुचि गोल्ड सोया इंडस्ट्रीज का तेल का नमूना फेल आया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बर्गर किंग रेस्टोरेंट से इस तेल( pamoline oil) का नमूना लिया गया था जिसकी रिपोर्ट अब फेल आयी है। बताया कि रुद्रपुर लैब में इस नमूने को जांच के लिए भेजा था जिसकी report में इसे substandarad बताया गया है। आपको बता दें कि यह वही रुचि गोल्ड सोया इंडस्ट्रीज है जिसका कुछ समय पहले ही बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अधिग्रहण किया है। जोशी ने आगे ये भी बताया है कि लैब से देवभूमि सोना मसूरी चावल की रिपोर्ट भी substandard आयी है। इसके अलावा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह द्वारा लिए गए दो पनीर के नमूनों के भी सैंपल फेल आये हैं। जबकि एक मसाले की सैंपल रिपोर्ट भी मिसब्रान्डिंग के चलते फेल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *