दून से इंटर्नशिप के लिए अलवर गई इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ एक युवक ने बायो डायवर्सिटी पार्क में दुष्कर्म किया। पुलिस ने छात्रा की ओर से जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए अलवर पुलिस को भेज दी है।
क्लेमनटाउन एसओ कुलवंत सिंह के अनुसार, बीटेक मैकेनिकल की छात्रा 14 जुलाई को दून से अलवर इंटर्नशिप के लिए गई थी। इंटर्नशिप पूरी होने से पहले वह 11 अगस्त को अकेली बायो डायवर्सिटी पार्क घूमने गई। पार्क के गेट पर उसे एक युवक मिला। उसने खुद को पार्क का स्टाफ गाइड बताया और युवती को पार्क में घुमाया। इसके बाद वह उसे करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर जंगल में लेकर गया। आरोप है कि वहां उसका मुंह दबाया। उसमें कुछ नशीला पदार्थ लगा था। जिससे वह बेहोश हो गई। होश आया तो पीड़ित ने जंगल में खुद को जमीन पर नग्न पाया। इसी दौरान युवक दुष्कर्म कर फरार हो गया। बाहर आकर उसने लोगों को आपबीती बताई। उन्होंने पुलिस को सूचना देने को कहा। हालांकि, वह पुलिस को सूचना दिए बिना दून स्थित अपने संस्थान में आ गई। छात्रा ने अब मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा बागेश्वर की है। यहां क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र में रहती है।