ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं के शैक्षिक दस्तावेजों को लेकर हुई शिकायत की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने इसका आदेश जारी किया है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा ने स्क्रूटनी कमेटी गठित करने का आदेश जारी किया है। इसमें वह खुद अध्यक्ष होंगे।
वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश, जिला पंचायत राज अधिकारी कमेटी के सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि मेयर के नामांकन के दौरान जो दस्तावेज लगाए गए हैं, उन पर सवाल उठाए गए हैं। एडीएम ने बताया कि जांच के लिए बनाई स्क्रूटनी कमेटी की बैठक 21 मई को बुलाई गई है।
बैठक में उन दस्तावेजों को लेकर समीक्षा होगी, जिनकी शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के ही ऋषिकांत गुप्ता की तरफ से मेयर के दस्तावेजों को लेकर शिकायत की गई है।