मुख्यमंत्री धामी चंपावत में आज कराएंगे नामांकन

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन कराएंगे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी चंपावत पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह नौ बजे कार्यकर्ताओं और कैबिनेट मंत्रियों के साथ बनबसा के जगबुड़ा पुल से चंपावत रवाना होंगे। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत कार्यक्रम प्रस्तावित है। दोपहर 12:30 बजे सीएम चंपावत पहुंचेंगे और एक बजे तहसील में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

इस संबंध में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री रैली निकालकर गोलज्यू मंदिर जाएंगे। इसके बाद दो बजे से चंपावत बस स्टेशन पर जनसभा होगी। शाम साढ़े तीन बजे सीएम यहां से वापस देहरादून के लिए रवाना होंगे। उधर, भाजपा सीएम के नामांकन के समय अपनी सियासी ताकत दिखाकर कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने का प्रयास करेगी। इस क्रम में भाजपा के सभी पूर्व मुख्यमंत्री, धामी कैबिनेट के मंत्री और कुमाऊं मंडल के सभी भाजपा विधायक नामांकन के जुलूस में शामिल होंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रविवार को बताया कि इस मौके पर उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा भी चंपावत पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *