ऋषिनगर में रिस्पना नदी के बीचों बीच लगाए गए बिजली के खम्बे नदी के वेग में बह गए। उस कारण ऋषिनगर, सहस्त्रधारा रोड, आर्यनगर, डीएल रोड पर हजारों घरों में पिछले 12 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है सुर लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। पार्षद योगेश का कहना है कि विभाग विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए पूरी तत्परता से जुटा है। दूसरी ओर नदी के बीचोबीच लगे बिजली के खम्बो और sewrage लाइन को लेकर हमेशा से सवाल उठाए जाते रहे हैं।