टिहरी बांध प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने में हो रही ढिलाई पर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार को टीएचडीसी और पुनर्वास अधिकारियों पर बरसे। महाराज ने अफसरों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरण कीप्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए। सुभाष रोड स्थित अपने कैंप ऑफिस में महाराज ने टीएचडीसी अफसरों की मुआवजा वितरण की रिपोर्ट की समीक्षा। उन्होंने देखा कि ज्यादातर लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। टिहरी बांध प्रभावित 415 विस्थापित परिवारों में प्रत्येक को 74.40 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय हुआ है। महाराज लंबे समय से इसके लिए कोशिश कर रहे थे। लेकिन टीएचडीसी ने अब तक केवल कुछ ही ग्रामीणों को मुआवजा दिया है। अभी तक नंदगांव के 24 पूर्ण प्रभावित परिवारों को ही मात्र 50 फीसदी धनराशि यानि 9 करोड़ 35 लाख रुपये ही बांटे जा सके हैं। महाराज ने कहा कि नंदगांव के साथ ग्राम खाण्ड धारमंडल व गडोली आदि प्रभावित गांवों के परिवारों को तत्काल मुआवजा राशि दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना, एजीएम विजय सहगल, सचिव- सिंचाई हरीश चंद्र सेमवाल और अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता भी उपस्थित थे।