मौसम विभाग ने उत्तराखंड में चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 17 सितंबर को तीन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 सितंबर को चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भारी बारिश की संभावना है। 15 सितंबर को उत्तरकाशी, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश होगी। पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 सितंबर को अल्मोड़ा, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर को छोड़कर बाकी दस जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 सितंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसचिव/ड्यूटी अफसर गोकर्ण सिंह ने आठ जिलों के जिलाधिकारियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा है। सभी थाना चौकी हाईअलर्ट मोड में रहेंगे। कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।
Dewayne uYZSgzSZvzmiCHbWhv 6 19 2022 cronadyn vs priligy SO, I felt crazy for three days each week
alcoholism or mental disease 60mg priligy PubMed 27754803, related citations Full Text
Springer Science and Business Media LLC; 2017; 165 391 402 10 get cheap cytotec pills
buy cytotec for sale The primary endpoint was to compare the change from baseline in LS bone mineral density BMD between groups at month 12; secondary endpoints, measured at other predetermined timepoints, included comparing changes in TH BMD, LS BMD, and markers of bone turnover, fracture incidence, and time to disease recurrence