कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। साजिश में शामिल किच्छा के एक तांत्रिक के पास से हत्या के लिए एडवांस के तौर पर दी गई रकम में से 2.70 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म सिसौना सितारगंज, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी सिरसा फार्म बहेड़ी, हरभजन सिंह निवासी सितारगंज और मोहम्मद अजीज उर्फ गुड्डू निवासी किच्छा को सोमवार तड़के तीन बजे नकटपुरा तिराहे सितारगंज से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी हीरा सिंह कैबिनेट मंत्री बहुगुणा से अवैध खनन का धंधा बंद होने के बाद से रंजिश रखने लगा था। इसके बाद हीरा सिंह सरकारी जमीन पर गेहूं चोरी मामले में हल्द्वानी जेल गया तो वहां पहले से बंद सतनाम उर्फ सत्ता से उसकी मुलाकात हुई। यहीं हीरा सिंह ने सत्ता के साथ मंत्री को मारने की साजिश बनानी शुरू की। हीरा सिंह जेल से छूटते ही अन्य आरोपी हरभजन सिंह और किच्छा के तांत्रिक अजीज उर्फ गुड्डू से मिला। बीस लाख रुपये में हत्या का पूरा सौदा हुआ। हीरा सिंह ने इसमें 5.70 लाख रुपये एडवांस भी दे दिए। शेष रकम काम होने के बाद देने पर सहमति बनी।