उत्तराखंड में 238 पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग UKPSC ने कारागार विभाग अन्तर्गत उत्तराखंड बंदी रक्षक भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस भर्ती UKPSC Bandi Rakshak Bharti 2022 के तहत समूह ‘ग’ 238 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक उम्मीदवारों  www.ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड सेवा आयोग कारागार विभाग में बंदीरक्षक के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया । इसके लिए 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । जेल बंदीरक्षक के 214 और महिला जेल बंदीरक्षक के 24 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को चयन के लिए पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा और फिर लिखित परीक्षा देनी होगी। जेल बंदीरक्षक के पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं । किसी मान्यता प्राप्त विद्यालयी शिक्षा परिषद् उत्तराखण्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता तथा देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान। बंदीरक्षक के पदों  लिए न्यूनतम आयु 21-35 वर्ष होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन देखें। 100 अंकों की शारीरिक दक्षता , 100 की परीक्षा आयोग इस भर्ती के लिए 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराएगा , जिसमें पास होने के लिए न्यूनतम 50 अंक लाने अनिवार्य हैं । इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की 100 अंकों की परीक्षा कराई जाएगी।  इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

ऐसे करें आवेदन

  • सर्वप्रथम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल www.ukpsc.gov.in वेबसाइट पर जाये।
  • Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *