आयुष्मान योजना के बेहतर संचालन में उत्तराखंड टॉप पर

 

– उत्कृष्ठ सेवा के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को राष्ट्रीय स्तर पर मिले पुरस्कार

– केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा मनसुख मांडविया ने सचिव स्वास्थ्य उत्तराखंड व अपर सचिव को आरोग्य मंथन कार्यक्रम में दिया सम्मान

– बेस्ट क्लेम सैटलमेंट परफामेंस व प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के बेहतर संचालन के लिए मिला पुरस्कार

– राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने भी आयुष्मान योजना की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एसएचए को दिए प्रशस्ति पत्र

देहरादूनः प्रदेश में आयुष्मान योजना के बेहतर संचालन के लिए केंद्र की ओर से राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड (एसएचए) को पुरस्कृत किया गया। दिल्ली में आयोजित आरोग्य मंथन कार्यकम में केंद्रीय स्वास्थ्य डा मंत्री मनसुख मांडविया ने सचिव स्वास्थ्य उत्तराखंड डा आर राजेश कुमार व अपर सचिव डा आनन्द श्रीवास्तव को अवार्ड प्रदान किए। योजना में बेस्ट क्लेम सैटलमेंट परफामेंस व प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के बेहतर संचालन के लिए ये पुरस्कार मिले हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयुष्मान योजना के लिए आंवटित धनराशि का पूर्ण उपयोग, धोखाधड़ी के खिलाफ कार्रवाई, शिकायतों का यथा समय निस्तारण तथा प्रदेश में 90 फीसद से अधिक परिवारों में एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसएचए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत होना हम सब के लिए गर्व की बात है। हर जिम्मेदारी हमारी प्राथमिकता में है। यह सम्मान प्राधिकरण के कार्मिकों में और अधिक उत्साह का संचार करेगा।

कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपीएस बघेल समेत एनएचए के अधिकारी व एसएचए की ओर से निदेशक डा विनोद टोलिया, अपर निदेशक प्रशासन अतुल जोशी, प्रज्ञा पालिवाल आदि मौजूद रहे।

बाक्स
आयुष्मान योजना आम जनमानस के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके क्रियान्वयन की संवेदनशीलता व गंभीरता अन्य योजनाओं से अलग है। बेस्ट क्लेम सैटलमेंट परफामेंस व प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के बेहतर संचालन में देश भर में अव्वल रहना राज्य व सरकार की प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की पूरी टीम को बधाई।