पौड़ी जनपद के पाबौ क्षेत्र से फिर अत्यंत पीड़ादायक खबर आई है। यहां के निसणी गांव में एक पांच वर्षीय बालक को गुलदार ने निवाला बनाया है। यह घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक निसणी निवासी किशोर पीयूष पुत्र रविंद्र सिंह खेलकर अपने घर लौट रहा था, तभीघात लगाये गुलदार ने पीयूष पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार ने पीयूष को छोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी के लिए भेज दिया ।
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड धन सिंह रावत ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताई है। साथ ही क्षेत्र में पिंजरे लगाने के निर्देश दिए हैं।